6 कैमरे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Honor Magic 2 लांच

  • 6 कैमरे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Honor Magic 2 लांच
You Are HereGadgets
Thursday, November 1, 2018-4:13 PM

गैजेट डेस्क- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei के सब ब्रांड ऑनर ने बीजिंग में 6 कैमरो से लैस नए Honor Magic 2 स्मार्टफोन को लांच किया है। इस फोन के फ्रंट और बैक, दोनों ही साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में 7nm हाइसिलिकॉन किरिन 980 चिपसेट, 40 वॉट मैजिक चार्ज फास्ट चार्जिंग, 6.39 इंच डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3डी फेस अनलॉक जैसे फीचर्स को शामिल किया है। 

PunjabKesariकीमत

- 6 जीबी रैम/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 40,300 रुपए

- 8 जीबी रैम/ 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 4,299 चीनी युआन लगभग 45,600 रुपए

- 8 जीबी रैम/ 256 जीबी वेरिएंट 4,799 चीनी युआन लगभग 50,100 रुपए

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले पैनल होगा। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.5 प्रतिशत है। फोन के फ्रंट साइड पर कैमरा स्लाइडर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं ड्यूल-सिम वाला हॉनर मैजिक 2 एंड्रॉयड 9.0 पाई आधारित कंपनी के मैजिक यूआई 2.0 स्किन पर काम करेगा।

PunjabKesariचार्जिंग

कंपनी ने इस फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जोकि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन  55 मिनट में पूरा चार्ज हो जाता है। 

PunjabKesariकैमरा सैटअप

इस फोन के पिछले हिस्से पर वर्टिकल पोज़ीशन में तीन कैमरे होंगे। यहां पर अर्पचर एफ/1.8 वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 24 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल लेंस है। वहीं कंपनी ने इसके फ्रंट पैनल पर भी तीन कैमरे दिए हैं। जिसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर मिलेंगे। 

PunjabKesariकनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी वीओएलटीई, वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।


 


Edited by:Jeevan

Latest News