Facebook पर अपलोड हुए स्मार्टफोन कॉन्टैक्ट्स को ऐसे करें Delete, ये है तरीका

  • Facebook पर अपलोड हुए स्मार्टफोन कॉन्टैक्ट्स को ऐसे करें Delete, ये है तरीका
You Are HereGadgets
Sunday, April 21, 2019-12:19 PM

गैजेट डैस्कः डाटा लीक की खबरें को लेकर फेसबुक लगातार सुर्खियों में है बावजूद इसके प्राइवेसी को लेकर कंपनी की ओर से लगातार खामियां सामने आ रही हैं।  'गलती से' यूजर्स के डीटेल्स सामने आने के कई मामले सामने आ चुके हैं।ऐसे में एक समझदारी भरा कदम वह डेटा हटाना हो सकता है, जो फेसबुक हमारे हैंडसेट्स से लेकर अपने सर्वर पर भेजता है। ऐसे डेटा में सबसे खतरनाक आपके स्मार्टफोन में सेव कॉन्टैक्ट्स हो सकते हैं। कई यूजर्स को नहीं मालूम होगा कि कि फेसबुक आपके स्मार्टफोन कॉन्टैक्ट्स को साइट पर अपलोड करता है। अगर आपने भी अपने कॉन्टैक्ट्स फेसबुक के साथ शेयर किए हैं तो इन्हें कुछ स्टेप्स फॉलो करके हटाया जा सकता है। कई बार फेसबुक कॉल और मेसेज हिस्ट्री भी फॉलो करता है। इन स्टेप्स को फॉलो कर आप कॉन्टैक्ट्स हटा सकते हैं-
PunjabKesari
ऐसे करें 'Delete'

  • अपने डेस्कटॉप पर ब्राउजर ओपन करें और https://www.facebook.com/mobile/facebook/contacts/ पर जाएं।
  • अगर आपने लॉग-इन नहीं किया है तो फेसबुक में लॉग-इन करें।
  • इस पेज पर आपको कॉन्टैक्ट्स, कॉल्स, टेक्स्ट हिस्ट्री और इन्विटेशंस सेंट दिखेंगे।
  • इन टैब्स के नीचे आपको Delete All ऑप्शन मिल जाएगा।
  • इसपर क्लिक करने के बाद आपसे कंफर्म करने को कहा जाएगा, यहां 'Delete' पर क्लिक करें।

PunjabKesari
एक बार क्लिक करने के बाद फेसबुक नोटिफिकेशन दिखाएगा कि अपलोडेड कॉन्टैक्ट्स डिलीट करने की आपकी रिक्वेस्ट प्रोसेस में है और आपको इसके पूरा होते ही बताया जाएगा। आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट के साइज के हिसाब से यह कुछ मिनट का वक्त ले सकता है। फेसबुक का कहना है कि वह इस डेटा का यूज बेहतर एक्सपीरियंस और रिकमेंडेशन देने के लिए करता है, लेकिन कॉन्टैक्ट्स डिलीट करना एक समझदारी भरा कदम है।
PunjabKesari


Edited by:Isha

Latest News