IFA 2017: पैनासोनिक ने पेश किया 4K OLED टीवी और स्मार्ट स्पीकर

  • IFA 2017: पैनासोनिक ने पेश किया 4K OLED टीवी और स्मार्ट स्पीकर
You Are HereGadgets
Thursday, August 31, 2017-3:50 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने अपने तीन नए प्रॉडक्ट्स को लांच किया है, जिसमें गूगल असिस्टेंट आधारित स्मार्ट स्पीकर,  वायरलैस हेडफोन और 4K OLED टीवी शामिल है। कंपनी ने अभी इनकी कीमत और रिलीज की तारीख के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।  

 

4K OLED panasonic tv

panasonic tv ez1000 ifa 2017

पैनासोनिक ने EZ1000-series OLED टीवी पेश किया है जो कि 77-इंच और 65-इंच डिसप्ले में उपलब्ध होंगे। टीवी की खास बात है कि यह THX 4K certification के साथ​ आता है है जिसमें Technics-tuned ‘soundblade’ के साथ 70 watts पर रेट किया गया है। अन्य EZ950 सीरीज है, जिसमें दो स्क्रीन आकार के विकल्प होंगे, 55-इंच और 65-इंच।

 

Smart speaker

panasonic sc-ga10 ifa 2017

पैनासोनिक का यह Smart speaker गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। इसमें 8cm woofer के साथ​ डुअल वॉयस coils और दो 20mm soft dome tweeters लगे हुए हैं। पैनासोनिक स्मार्ट स्पीकर वेब सर्च में भी सक्षम है और वॉयस की मदद से आपके अन्य स्मार्ट डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकता है। पैनासोनिक ने स्मार्ट स्पीकर के साथ म्यूजिक कंट्रोल एप भी पेश किया है, जो आपको स्टीरियो सुनने के लिए दो SC-GA10 स्पीकरों से कनेक्ट करने या ब्लूटूथ या AUX के माध्यम से संगीत स्ट्रीम करने के लिए पार्टी मोड का उपयोग करने की सुविधा देगा।

 

wireless headphones

panasonic rp-htx80b ifa 2017

पैनासोनिक ने ब्लूटूथ इनेबल वायरलैस हेडफोन भी पेश किया है, जिसमें 40mm फुल रेंज ड्राइवर्स के साथ neodymium magnets दिया गया है। इसमें इनबिल्ट रिचार्जेबल बैटरी दी गई है जो कि केवल सिंगल चार्ज में 20 घंटे तक लगातार म्यूजिक प्लेबैक देने में सक्षम है।


Latest News