इंस्टाग्राम बंद करेगी अपनी 'डायरेक्ट' मैसेजिंग एप

  • इंस्टाग्राम बंद करेगी अपनी 'डायरेक्ट' मैसेजिंग एप
You Are HereGadgets
Monday, May 20, 2019-11:59 AM

गैजेट डैस्क : फेसबुक की स्वामित्व वाली कम्पनी इंस्टाग्राम अब अपने डायरैक्ट मैसेजिंग फीचर को खत्म करने वाली है। आपको बता दें कि 'डायरेक्ट' फीचर का इस्तेमाल इंस्टाग्राम पर डायरैक्ट मैसेज भेजने के लिए किया जाता था जिसे अब बंद कर दिया जाएगा।

  • रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम ने कहा है कि आने वाले महीनों में हम इंस्टाग्राम 'डायरेक्ट' एप की सपोर्ट को बंद कर देंगे।

2017 में लॉन्च किया गया था यह फीचर

'डायरेक्ट' फीचर को दिसंबर 2017 में लॉन्च किया गया था। इस एप में बहुत सारे स्नैपचैट-स्टाइल फिल्टर्स को शामिल किया गया था। इस फीचर को शुरू में छह देशों - चिली, इजरायल, इटली, पुर्तगाल, तुर्की और उरुग्वे में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब लग रहा है कि कम्पनी इस फीचर को आगे बढ़ाने के बारे में नहीं सोच रही। इस फीचर को बंद करने के कारण के बारे में अभी इंस्टाग्राम ने खुलासा नहीं किया है।


Edited by:Hitesh

Latest News