लांच से पहले Intel के 9वें जनरेशन कोर प्रोसेसर की जानकारी लीक

  • लांच से पहले Intel के 9वें जनरेशन कोर प्रोसेसर की जानकारी लीक
You Are HereGadgets
Monday, August 13, 2018-2:11 PM

जालंधर- अमरीकी कंपनी इंटेल अपने 9वें जनरेशन के प्रोसेसर को इस साल 1 अक्टूबर को लांच करने जा रही है। वहीं लांच से पहले इस प्रोसेसर की जानकारी लीक हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह नया डेस्कटॉप प्रोसेसर 14 एनएम आर्किटेक्चर और फास्टर क्लॉक के साथ पेश होगा। इंटेल का नया i5, i7 और  i9 प्रोसेसर Z390 सीरीज चिप के साथ लांच होगा। इसे इंटेल की 9वीं जनरेशन फेमिली प्रोसेसर्स में रखा गया है।

PunjabKesari

लीक डॉक्यूमेंट्स में बताया गया है कि इंटेल का पहला मैनस्ट्रीम Intel’s Core i9-9900K  डेस्कटॉप प्रोसेसर 16 एमबी L3 कैच और UHD 620  ग्राफिक्स के साथ आएगा। इसके 8 कोर्स और 16 थ्रेड्स के साथ शिप होने की उम्मीद है। यह सिंगल व ड्यूल कोर ऑपरेशन में 3.6GHz  बेस क्लॉक और 5.0GHz बूस्ट क्लॉक्स हासिल करेगा। इसका बूस्ट रेट 4.8GHz में 4 core और 4.7GHz में 6 व 8 core होगा।

PunjabKesari

वहीं 9वें जनरेशन के Core i7 प्रोसेसर के 8cores व 8 threads के साथ शिप होने की उम्मीद है। बता दें कि इस नए कोर प्रोसेसर की आधिकारिक तौर पर जानकारी तो इसके लांच के बाद ही सामने अाएगी।


Edited by:Jeevan

Latest News