VR स्पोर्ट के साथ इंटेक्स ने लांच किया एक्वा नोट 5.5 VR प्लस स्मार्टफोन

  • VR स्पोर्ट के साथ इंटेक्स ने लांच किया एक्वा नोट 5.5 VR प्लस स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, September 13, 2017-5:17 PM

जालंधरः भारतीय कंपनी इंटेक्स ने एक्वा सीरीज स्मार्टफोन्स में एक नया "एक्वा नोट 5.5 VR प्लस" स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 5,799 रूपए रखी है और यह शैम्पेन कलर में एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। एक्वा नोट 5.5 VR प्लस एक वर्चुअल रिएल्टी (VR) हैडसेट के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक यह VR (वास्तविक दुनिया का एहसास कराने वाली टेक्नोलॉजी ) फीचर को स्पोर्ट करती है। 

 

स्पेसिफिकेशनः

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का HD IPS डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1280 x 720 पिक्सल्स है। यह डिवाइस 1.25GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6767 प्रोसेसर व माली-T720 GPU के साथ चलता है। इसमें 2GB रैम है और 16GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।


 
कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल LED फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी फ्लैश के साथ है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।  


  
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल सिम, 4G VoLTE, वाईफाई (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.0, GPS/AGPS, FM रेडियो, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, माइक्रो USB पोर्ट की सुविधा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें  2800mAh की बैटरी दी गई है। 


Latest News