44W फ्लैश चार्ज तकनीक के साथ भारत में लॉन्च हुआ iQoo Z5 स्मार्टफोन

  • 44W फ्लैश चार्ज तकनीक के साथ भारत में लॉन्च हुआ iQoo Z5 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, September 27, 2021-5:47 PM

गैजेट डेस्क: चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी आईक्यू ने अपने जेड सीरीज का विस्तार करते हुए आज जेड5 स्माटर्फोन लॉन्च किया, जिसकी कीमत 23990 रुपये है। कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी गगन अरोड़ा ने सोमवार को जेड5 की लॉन्चिंग पर कहा कि क्वालकम स्नैपड्रैगन 778जी 5जी प्रोसेसर वाले इस स्माटर्फोन में 120 हट्स रिफ्रैश रेट के साथ 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिससे गेम खेलते समय यूजर को स्पष्ट विजुअल की सुविधा प्राप्त होती है।  

अरोड़ा ने बताया कि इसमें 44 वॉट फ्लैश चार्ज तकनीक के साथ 5000 एमएएच की बैट्री मिलती है जिससे केवल 23 मिनट में बैट्री 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसमें एक्सटेंडेड रैम की सुविधा भी दी गई है। इसकी मदद से फोन के आठ गीगाबाइट रैम को 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसे ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप से लैस किया गया है। इनमें से एक कैमरा 64 मेगापिक्सल (एमपी), दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। उन्होंने बताया कि स्माटर्फोन जेड5 की कीमत 23990 रुपये है। इसकी बिक्री 03 अक्टूबर से अमेजन और कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से शुरू हो जाएगी।


Edited by:Hitesh

Latest News