7 हजार से भी कम कीमत में अाया नॉच डिस्प्ले वाला शानदार स्मार्टफोन

  • 7 हजार से भी कम कीमत में अाया नॉच डिस्प्ले वाला शानदार स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, October 10, 2018-11:01 AM

गैजेट डेस्क- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iVOOMi ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन iVOOMi Z1 लांच किया है। ये कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो नॉच डिस्प्ले और 6,999 रुपए की कीमत के साथ आता है। इस नए स्मार्टफोन को 11 अक्टूबर से खरीदा जा सकता है। फोन की ओरिजिनल कीमत 6,999 रुपए लेकिन फ्लिपकार्ट पर 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले बिग बिलियन डेज के दौरान इस फोन को 6,499 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन को क्लासिक ब्लैक, प्लैटिनम गोल्ड और ओशन ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

PunjabKesariकैशबैक 

लांच ऑफर के साथ यूजर्स को इंस्टैंट कैशबैक की भी सुविधा मिलेगी जो HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरफ से होगा। वहीं रिलायंस जियो यूजर्स को 2200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा।

PunjabKesariiVOOMi Z1

iVOOMi Z1 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करेंतो इसकी डिस्प्ले 5.67 इंच के HD+, प्रोसेसर 1.3GHz का क्वाड कोर, रैम 2 जीबी, स्टोरेज 16 जीबी, एक्सपेंडेबल मेमोरी 128 जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो और बैटरी 2800mAh की है। कैमरे की  बात करें तो आईवूमी जेड1 के बैक पैनल पर फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स135 सेंसर है। फ्रंट पैनल पर भी 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी के साथ ओटीजी सपोर्ट के साथ आता है। 


Edited by:Jeevan

Latest News