जानिये क्या है Tata Sky सेटटॉप बॉक्स की नई कीमत

  • जानिये क्या है Tata Sky सेटटॉप बॉक्स की नई कीमत
You Are Heretelecom
Sunday, August 18, 2019-12:42 PM

गैजेट डेस्क : डेस्क की प्रमुख डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) ऑपरेटर कंपनी Tata Sky ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए अपने सेटटॉप बॉक्स की कीमत गिरा दी है। टाटा स्काई ने अपने हाई डेफिनिशन सेटटॉप बॉक्स की कीमत में कटौती करी है। इससे पहले कंपनी ने एसडी सेटटॉप बॉक्स की कीमत कम की थी। अब ग्राहक टाटा स्काई का एचडी सेटटॉप बॉक्स सिर्फ 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं।  

 

Tata Sky सेटटॉप बॉक्स की पिछली कीमत थी इतनी 

 

Image result for tata sky hd set top box

 

 

इससे पहले इसकी कीमत 1,899 रुपये थी तो वहीँ टाटा स्काई के एसडी सेटटॉप बॉक्स की कीमत 1,399 है। बता दें कि लागू की गई यह नई कीमत केवल सेटटॉप बॉक्स के लिए लागू है। कीमत में इस कटौती के बाद टाटा स्काई डीटीएच मार्किट में एक मज़बूत पोजीशन बनाने का लक्ष्य रख रही है। इससे पहले एयरटेल ने भी अपने इंटरनेट टीवी की कीमत में कटौती की थी।  

 

एयरटेल के सैटटॉप की बात करें तो यह सिर्फ 769 रुपये में मिल रहा है और इसका एसडी सेटटॉप बॉक्स मात्र 569 रुपये में उपलब्ध है लेकिन इतना सस्ता ऑफर देने के बावजूद भी कंपनी ग्राहकों से इंस्टालेशन का अलग से चार्ज लेगी। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News