Lenovo ने लांच किया Cardio Plus HX03W स्मार्टबैंड, जानें फीचर्स

  • Lenovo ने लांच किया Cardio Plus HX03W स्मार्टबैंड, जानें फीचर्स
You Are HereGadgets
Sunday, September 9, 2018-10:10 AM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी Lenovo ने मार्केट में अपना नया Cardio Plus HX03W स्मार्टबैंड लांच किया है। इस बैंड में लाइट एडजस्टमेंट, मल्टी इंटरफ़ेस ऑप्शन्स, स्लीप मोनिटरिंग, लॉन्ग सिटींग अलर्ट और सेडेंट्री रिमाइंडर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टबैंड को ब्लैक, रेड और ऑरेंज कलर अॉपशन्स के साथ 1,999 रुपए में पेश किया है। वहीं इसकी बिक्री 9 सितम्बर से शुरू होगी।

PunjabKesariCardio Plus HX03W

इस बैंड के अन्य स्पेसिफिकेसन्स की बात करें तो इसमें 0.96-इंच की OLED स्क्रीन दी है। इसमें Detachable स्ट्रेप्स, एक्स्ट्रा लॉन्ग स्टैंडबाय टाइम, USB डायरेक्ट चार्जिंग मिल रही है। इसके अलावा यह IP68 की रेटिंग के साथ आया है।

PunjabKesari

आप इस बैंड के माध्यम से आसानी से अपने स्पोर्ट्स डाटा को सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे फेसबुक और ट्विटर पर शेयर कर सकते हैं। 

PunjabKesari
स्मार्टबैंड में आपको रनिंग मोड दिया जा रहा है, जिसके माध्यम से आप अपने स्टेप्स को गिन सकते हैं, इसके अलावा उस डिस्टेंस को भी देख सकते हैं, जो आपने दौड़ने और चलने के दौरान कवर की है। बता दें कि यह नया स्मार्टबैंड एंड्राइड और iOS दोनों ही OS के साथ सपोर्ट करेगा।

PunjabKesari
 


Edited by:Jeevan

Latest News