6.2 इंच डिस्प्ले और स्टायलस पेन के साथ आया LG Q8

  • 6.2 इंच डिस्प्ले और स्टायलस पेन के साथ आया LG Q8
You Are HereGadgets
Monday, August 6, 2018-12:58 PM

जालंधर- दक्षिण कोरियाई कंपनी LG ने अपनी घरेलू मार्केट में LG Q8 (2018) को लांच किया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810G स्टेंडर्ड और आईपी68 स्टेंडर्ड के साथ आता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 6.2 इंच डिस्प्ले, एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो इसे काफी खास बना रहा है। फोन में LG का क्यू लेंस फीचर भी है जो बिल्ट इन कैमरा सेंसर की मदद से सब्जेक्ट को एनलाइज़ करता है और इंटरनेट से उससे संबंधित जानकारी इकट्ठा करता है। इस फीचर की मदद से यूज़र क्यूआर कोड को भी पढ़ पाते हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन को 539,000 कोरियाई वॉन (करीब 32,900 रुपए) की कीमत में ऑरोरा ब्लू और मोरक्कन ब्लू रंग में पेश किया गया है। वहीं भारत में इसकी लांचिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

LG Q8 (2018) स्पेसिफिकेशन

इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और यह 389 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। वहीं इसमें प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 450, रैम 4 जीबी,इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी, एक्सपेंडेबल मेमोरी 2 टीबी और बैटरी 3300 एमएएच की है।

PunjabKesari

कैमरा

LG Q8 (2018) स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जो फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो 100 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ आता है।

स्टायलस पेन

हैंडसेट के साथ एक स्टायलस पेन भी है जिसकी मदद से यूज़र डिस्प्ले पर सीधे मैमो लिख सकते हैं। इसमें पॉप मेन्यू फीचर भी है। इसकी मदद से यूज़र स्टायलस पेन को बाहर निकालते हैं किसी भी स्क्रीन पर नोट लिख सकते हैं। वहीं फोन रियर हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News