अब बजट स्मार्टफोन्स में भी मिलेंगे लेटैस्ट फीचर्स, MediaTek ने लॉन्च किया A22 चिपसैट

  • अब बजट स्मार्टफोन्स में भी मिलेंगे लेटैस्ट फीचर्स, MediaTek ने लॉन्च किया A22 चिपसैट
You Are HereGadgets
Thursday, July 19, 2018-9:39 AM

जालंधर : अगर आप आने वाले समय में नया बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इसमें अब नए लेटैस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। ताइवान की मोबाइल प्रोसैसर निर्माता कम्पनी मीडिया टैक ने बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन्स के लिए नया चिपसैट Helio A22 लॉन्च किया है। इस चिपसैट से आप बजट स्मार्टफोन्स में बेहतरीन फीचर्स का उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा इससे स्मार्टफोन की परफोर्मेंस व बैटरी बैकअप भी बढ़ेगा। 

 

आपको बता दें कि MediaTek Helio A22 एक क्वॉड कोर चिपसैट है जिसे 12nm FinFET तकनीक पर आधारित तैयार किया गया है। इसकी मदद से बजट स्मार्टफोन्स में 13 मेगापिक्सल व 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा देना सम्भव हो जाएगा व यूजर 30 फ्रेम प्रति सैकेंड की स्पीड से वीडियो भी रिकार्ड कर सकेंगे। वहीं सिंगल कैमरे की बात करें तो एक 21 मैगापिक्सल कैमरे को यह चिपसैट सपोर्ट करेगा। यूजर इसके आने से दो 4G VoLTE सिम्स को चला सकेंगे व बजट स्मार्टफोन होने के बावजूद 20:9 HD+ वीडियोज़ का लुत्फ उठा सकेंगे। इस चिपसैट की मॉस प्रोडक्शन की जाएगी और इस वर्ष के अंत तक बजट स्मार्टफोन्स में यह नई तकनीक उपयोग करने को मिलेगी।


Edited by:Hitesh

Latest News