फोल्डेबल फोन बनाने की दौड़ में शामिल हुई Microsoft, अगले साल होगा लांच

  • फोल्डेबल फोन बनाने की दौड़ में शामिल हुई Microsoft, अगले साल होगा लांच
You Are HereGadgets
Monday, December 3, 2018-10:24 AM

गैजेट डेस्क- अमरीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट का यह फोन विंडोज वर्जन पर चलेगा और कंपनी के पहले के विंडोज फोन के समान ही होगा। इसके साथ ही इस नए स्मार्टफोन का नाम एंड्रोमेडा होगा और इसे टेबलेट के रूप में अनफोल्ड कर इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

PunjabKesariवहीं सैमसंग ने पिछले महीने सैन फ्रांसिस्को में फोन्स की प्रदर्शनी में अपने फोल्डेबल फोन की झलकियां दिखाई हैं। इस फोन को बुक की तरह खोला जा सकता है। सैमसंग के इस फोन के अगले महीने लांच होने की संभावना है और कंपनी इसके 10 लाख यूनिट बिकने की उम्मीद कर रही है।

PunjabKesariअापको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने 2011 में उस समय की दिग्गज फोन निर्माता कंपनी नोकिया से पार्टनरशिप करके अनेक विंडोज फोन बाजार में उतारे थे। वहीं दूसरी तरफ हुवाई और ओप्पो भी फोल्डेबल फोन लाने की घोषणा कर चुकी है। इन दोनों कंपनियों ने अपने फोन में 5G सपोर्ट देने की घोषणा की है।


Edited by:Jeevan

Latest News