इन दिनों किफायती लैपटॉप पर काम कर रही माइक्रोसॉफ्ट, विंडोज 11 SE के साथ जल्द आने की उम्मीद

  • इन दिनों किफायती लैपटॉप पर काम कर रही माइक्रोसॉफ्ट, विंडोज 11 SE के साथ जल्द आने की उम्मीद
You Are HereGadgets
Sunday, October 31, 2021-12:12 PM

गैजेट डेस्क: बहुत से लोग माइक्रोसॉफ्ट का लैपटॉप खरीदना चाहते हैं लेकिन इनके महंगे होने की वजह से वह इन्हें खरीद नहीं पाते हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए माइक्रोसॉफ्ट एक किफायती लैपटॉप को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि इस लैपटॉप को खास तौर पर छात्रों को ध्यान में रखते हुए लाया जाएगा।

विंडोज सेंटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के आने वाले लैपटॉप का कोड नेम Tenjin है। इसमें 11.6 इंच की डिस्प्ले, Celeron N4120 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दी गई होगी। इसकी डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1366x768 पिक्सल का होगा। कनेक्टिविटी के लिए USB टाईप-A, USB टाईप-C पोर्ट, हेडफोन जैक और बैरल टाइप चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।

खास बात यह है कि इसे विंडोज 11 SE ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 200 डॉलर से कम ही होगी।


Edited by:Hitesh

Latest News