फ्लिपकार्ट से खरीदा 55 हज़ार का iPhone 8, घर पहुंचा 5 रुपए का साबुन !

  • फ्लिपकार्ट से खरीदा 55 हज़ार का iPhone 8, घर पहुंचा 5 रुपए का साबुन !
You Are HereGadgets
Friday, February 2, 2018-7:16 PM

मुंबईः शहर में 26 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक प्रमुख ऑनलाइन विक्रेता कंपनी फ्लिपकार्ट पर आई-फोन-8 की जगह एक डिटर्जेंट बार डिलिवर करने का आरोप लगाया है।  इस घटना के बाद वह मध्य मुंबई के बायकुला पुलिस स्टेशन में गया और फ्लिपकार्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।

शिकायतकर्ता तबरेज मेहबूब नगराली ने कहा कि उसने इसके शॉपिंग पोर्टल पर आईफोन-8 का ऑर्डर किया था और इसके लिए उसने पूरे 55,000 रुपए का भुगतान किया था।  उसने आरोप लगाया कि 22 जनवरी को नवी मुंबई के पास पनवेल में उसके घर पर एक पैकेट डिलिवर किया गया जिसमें से मोबाइल फोन की जगह एक 5 रुपए का डिटर्जेंट बार निकला। 

इस मामले पर बायकुला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है, “हमने एक फ्लिप्कार्ट और उसके डिलीवरी बॉय के खिलाफ धोखा धड़ी का एक मामला दर्ज कर लिया है वे जल्द ही डिलिवीरी ब्वॉय से इस मामले में पूछताछ करेंगे।'' 


Latest News