MWC 2018: Lenovo ने पेश किया Yoga 530 2-in-1 लैपटॉप

  • MWC 2018: Lenovo ने पेश किया Yoga 530 2-in-1 लैपटॉप
You Are HereGadgets
Tuesday, February 27, 2018-11:38 AM

जालंधरः बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कान्ग्रेस 2018 में लेनोवो ने अपने नए लैपटॉप Yoga 530 2-in-1 को पेश कर दिया है। यह लैपटॉप 8th जनरेशन प्रोसेसर और इनबिल्ट Alexa सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। Yoga 530 में फुल-एचडी आईपीएस टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। यह ऑप्शन लेनोवो एक्टिव पेन 2 के साथ आता है, जिसमें 4,096 सेंसिटिविटी लेवल है।

 

वजन की बात करें तो 14-इंच Yoga 530 का वजन 1.6 kg है। इस लैपटॉप को 15 मिनट में चार्ज करने पर यूजर्स 2 घंटे तक Yoga 530 इस्तेमाल कर सकते हैं। कीमत की बात करें तो इस लैपटॉप की कीमत EUR 549 (लगभग 43,900 रुपए) होगी, जो कि जून में उपलब्ध होगा। इसके अलावा Yoga 530 को यूएस की मार्केट में Flex 14 के नाम से पेश किया जाएगा।


Latest News