एंड्रॉयड के बाद अब Netflix ने iOS यूजर्स के लिए भी शुरू की अपनी गेमिंग सर्विस

  • एंड्रॉयड के बाद अब Netflix ने iOS यूजर्स के लिए भी शुरू की अपनी गेमिंग सर्विस
You Are HereGadgets
Friday, November 12, 2021-11:04 AM

गैजेट डेस्क: वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक साथ पांच नई मोबाइल गेम्स लॉन्च की हैं। इन गेम्स को पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया गया था और अब इन गेम्स का iOS यूजर्स भी लुत्फ उठा सकते हैं। आसान शब्दों में कहें तो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स अब Netflix पर वीडियो देखने के साथ-साथ गेम खेलने का भी मजा ले सकते हैं।

अब पूरी दुनिया में Netflix यूजर्स इन नई मोबाइल गेम्स को खेल सकते हैं। इनके नाम हैं...

  1. Stranger Things: 1984 (BonusXP)
  2.  Stranger Things 3: The Game (BonusXP)
  3. Shooting Hoops (Frosty Pop)
  4. Card Blast (Amuzo & Rogue Games)
  5. Teeter Up (Frosty Pop)

जानकारी के लिए बता दें कि Netflix ऐप में अब आपको नई टैब दिखेगी जोकि गेम्स की होगी। उस टैब पर क्लिक करने के बाद आपको गेम दिख जाएंगे। Netflix ने कहा है कि गेमिंग के दौरान किसी भी यूजर को कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा। फिलहाल नेटप्लिक्स की इन गेम्स को एडल्ट ही खेल सकते हैं। 


Edited by:Hitesh

Latest News