नई स्कोडा ओक्टेविया को दो वेरिएंट्स में ला रही है कंपनी, जानें इनकी कीमतें

  • नई स्कोडा ओक्टेविया को दो वेरिएंट्स में ला रही है कंपनी, जानें इनकी कीमतें
You Are HereGadgets
Sunday, June 13, 2021-7:22 PM

ऑटो डेस्क: नई स्कोडा ऑक्टेविया को अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। इसकी कीमत 25.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होकर 28.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है। चौथी जनरेशन की इस सेडान को लेटैस्ट डिजाइन और पहले से कहीं ज्यादा अट्रैक्टिव लुक्स के साथ लाया जा रहा है। यह कार अब देखने में सुपर्ब की तरह ही लग रही है जिसे कि दो वेरिएंट्स स्टाइल और फुली लोडेड लॉरिन एंड क्लेमेंट (L&K) में लाया गया है।

नई स्कोडा ऑक्टेविया 'स्टाइल' में मिलते हैं ये फीचर्स

  • इस वेरिएंट में ग्राहक को 17 इंच के एलॉय व्हील्स, एम्बिएंट लाइटिंग और DRLs के साथ LED हेडलेम्प्स मिलती हैं।
  • इस सेडान में कोर्निंग फंक्शन्स के साथ LED फॉग लैम्प्स, डाइनैमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED टेल लैंप्स, इंटर्नल और ड्राइवर साइड ऑटो डिमिंग मिरर, ड्राइवर साइड विंग मिरर डिफॉगर, पुडल लैम्प्स और कीलेस एंट्री की सुविधा दी गई है।
  • इस वेरिएंट में मेमोरी के साथ पावर-एडजस्ट ड्राइवर सीट, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले की सपोर्ट के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मिरर लिंक, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, वर्चुअल कॉकपिट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन दी गई है।
  • इसमें क्रूज़ कंट्रोल, रेन सैंसिंग वाइपर्स, 6 एयरबैग्स (डुअल फ्रंट और कर्टन), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर व्यू कैमरा, EBD के साथ ABS, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग, एंट्र स्लिप रेगुलेशन और इलेक्ट्रोनिक डिफ्रैंशियल लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

नई स्कोडा ऑक्टेविया फुली लोडेड 'L&K' के फीचर्स

इस वेरिएंट में अडॉप्टिव LED हेडलेम्प्स, टायर प्रैशर मॉनिटर, 8 एयरबैग्स, फटीक अलर्ट, हैंड्स फ्री ओपनिंग के साथ पावर्ड बूट लिड, मैमोरी फंक्शन पावर्ड को ड्राइवर सीट, कैन्टोन साउंड सिस्टम, रियर सन वाइजर्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और हैंड्स फ्री पार्किंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

इंजन और गियरबॉक्स

नई फोर्थ जेनरेशन सेडान को 2.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा रहा है जो 190hp की पावर व 320nm का टार्क जेनरेट करता है। इस कार में 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह कार 15.81 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

भारतीय बाजार में नई स्कोडा ऑक्टेविया को अपने सेंगमेंट में हुंडई एलांट्रा कड़ी टक्कर दे रही है, लेकिन अगर कीमत की बात की जाए तो एलांट्रा इससे अफोर्डेबल है। एलांट्रा की कीमत 17.85 से 21.2 लाख रुपए तक जाती हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News