Nissan ने लांच किया 'Nissan Connect' नाम का नया एप्प, अब मिनटों में हो जाएंगे आपके सारे काम

  • Nissan ने लांच किया 'Nissan Connect' नाम का नया एप्प, अब मिनटों में हो जाएंगे आपके सारे काम
You Are HereGadgets
Friday, August 11, 2017-3:31 PM

जालंधरः अगर आपके निसान की कार है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान इंडिया ने भारत में अपने नए एप्प को लांच किया है। कंपनी ने इसे 'निसानकनेक्ट' के नाम से पेश किया है। इस एप्प की मदद से यूजर्स के ऐसे कई काम करना आसान हो जाएगें जोकि वो ड्राइव के समय वो पहले नहीं कर पाते थे। जैसे...

- आप आसपास व सबसे नजदीकी पेट्रोल स्टेशन को ढूंढ सकते हैं। 

- अगर आप अपनी कार सर्विसिंग के लिए देना चाहते हैं तो इसके माध्यम से केवल एक बटन पर क्लिक करने से कभी भी बुक कर सकते हैं।

- इसके अलावा इसमें सबसे तेज रूट गाइडेंस व स्पीड अलर्ट की जानकारी भी मिलती है।

- अपनी गाड़ी से दूर होकर भी आप इस एप्प की मदद से अपनी गाड़ी को लॉक कर सकते हैं। 

- इतना ही नहीं, अगर आपकी गाड़ी किसी तय बांउड्री एरिया या समय-सीमा से बाहर जाती है तो इसका संदेश भी आपको मिलेगा। 

- इसके अलावा आप कभी भी, कहीं भी और किसी को भी इसकी मदद से आसानी से अपने कार की लोकेशन भेज सकते हैं। 
 


Latest News