भारत में जल्द लॉन्च होगा Nokia 6.1 Plus, जानिए इसके फीचर्स

  • भारत में जल्द लॉन्च होगा Nokia 6.1 Plus, जानिए इसके फीचर्स
You Are HereGadgets
Wednesday, August 8, 2018-2:47 PM

जालंधरः HMD Global भारत में अपना नया हैंडसेट Nokia 6.1 Plus 21 अगस्त को लॉन्च करेगी। गौरतलब है कि Nokia X6 के ग्लोबल वेरिएंट Nokia 6.1 Plus को जुलाई 2018 में लॉन्च किया गया था। बता दें कि हैंडसेट के नाम लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हॉन्ग कॉन्ग में लॉन्च होने से पहले भारत में सपोर्ट पेज के लाइव हो जाने के बाद से Nokia 6.1 Plus के भारत में लॉन्च होने की संभावनाएं प्रबल लगती हैं।

जल्द होगी भारतीय बाजारों में एंट्री
21 अगस्त को नई दिल्ली में सुबह 11:30 बजे लॉन्च इवेंट शुरू होगा। कुछ समय पहले एचएमडी ग्लोबल ने एक टीजर जारी किया था। यह टीजर इस बात की और इशारा कर रहा था कि भारतीय बाजार में Nokia 6.1 Plus जल्द एंट्री करने वाला है। नोकिया प्रशांसक एचएमडी ग्लोबल के इस हैंडसेट के भारत में लॉन्च होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। बता दें कि नोकिया के इस एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन को हॉन्ग कॉन्ग में 2,288 हॉन्ग कॉन्ग डॉलर (लगभग 20,100 रुपये) में लॉन्च किया गया था।

ये है फीचर
Nokia X6 को सबसे पहले चीन में मई महीने में लॉन्च किया गया था और Nokia 6.1 Plus इसी हैंडसेट का एंड्रॉयड वन वेरिएंट है। इसका मतलब है कि डुअल-सिम (नैनो) Nokia 6.1 Plus एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले नॉच मौज़ूद है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।

Nokia 6.1 Plus डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एआई फीचर दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

नोकिया 6.1 प्लस के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में 3060 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट के चार्जर के साथ आता है। यह फोन की बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा। ऐसा क्विक चार्ज 3.0 के कारण संभव होता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 147.2x70.98x7.99 मिलीमीटर है।


Edited by:Isha

Latest News