10 जीबी रैम के साथ लांच हुअा Red Magic Mars, मिलेगा 4D गेमिंग एक्सपीरियंस

  • 10 जीबी रैम के साथ लांच हुअा Red Magic Mars, मिलेगा 4D गेमिंग एक्सपीरियंस
You Are HereGadgets
Thursday, November 29, 2018-1:55 PM

गैजेट डेस्क- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nubia ने मार्केट में अपना एक बेहतरीन गेमिंग स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन का नाम Red Magic Mars है और इसमें लिक्विड और एयर कूलिंग टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। कंपनी ने दावा किया है कि इससे यह सीपीयू की परफॉर्मेंस को 70 प्रतिशत तक बढ़ा देती है। नूबिया रेड मैजिक मार्स स्मार्टफोन में यूजर को 4डी गेमिंग एक्सपीरियंस का अनुभव मिलेगा। यह स्मार्टफोन टू टच-सेंसिटिव शोल्डर बटन के साथ आएगा और इसमें डीटीएस 7.1 चैनल के साथ 3डी साउंड मिलेगी। माना जा रहा है कि यह नया स्मार्टफोन गेमिंग लवर्स को काफी शानदार अनुभव देगा।

PunjabKesariकीमत

चीनी मार्केट में नूबिया रेड मैजिक मार्स स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 27,400 रुपए) है। इस कीमत में 6 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। वहीं 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 3,199 चीनी युआन (लगभग 32,500 रुपए) और 10 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,999 चीनी युआन (लगभग 40,600 रुपए) में बेचा जाएगा।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

इस नए गेमिंग फोन में 6 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। वहीं Nubia Red Magic Mars रेड मैजिक ओएस 1.6 पर आधारित एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। इस फोन में पावर के लिए 3,800एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

PunjabKesariकैमरा

Nubia Red Magic Mars में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, अर्पचर एफ/1.8 है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा रहेगा, अर्पचर एफ/2.0 है। बता दें कि इस फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक को शामिल किया गया है।

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News