Apple को पछाड़ OnePlus बना लोगों की पहली पसंद: सर्वे

  • Apple को पछाड़ OnePlus बना लोगों की पहली पसंद: सर्वे
You Are HereGadgets
Sunday, October 7, 2018-10:21 AM

गैजेट डेस्क- मोबाइल इंडस्ट्री कंज्यूमर इंसाइट यानी की MICI की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में अगर जिस फोन के लोग सबसे ज्यादा दीवाने हैं और जिसे अपना अगला स्मार्टफोन बनाना चाहते हैं तो वो एपल नहीं बल्कि वनप्लस है। सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि 36 प्रतिशत लोग अभी भी इस बात को मानते हैं कि आने वाले समय अगर उन्हें कोई प्रीमियम स्मार्टफोन लेना होगा तो वो वनप्लस ही होगा।

PunjabKesariआंकड़े

सर्वे में एपल जहां 34 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर रहा तो वहीं 18 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर सैमसंग रहा। इस बात का भी खुलासा हुआ कि 18-32 साल के उम्र के 59 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद वनप्लस है.

PunjabKesariस्मार्टफोन बदलना

इस सर्वे में इस बात का भी खुलासा हुआ कि एपल और सैमसंग का फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स सबसे ज्यादा फोन बदलते हैं और उनकी पहली पसंद वनप्लस ही है।बता दें कि वनप्लस ऐसा प्रीमियम स्मार्टफोन है जो एपल और सैमसंग के मुकाबले काफी अलग और कीमत भी बेहद कम है।


Edited by:Jeevan

Latest News