Panasonic ने लांच किया ToughPad FZ-G1 टैबलेट, जानें खूबियां

  • Panasonic ने लांच किया ToughPad FZ-G1 टैबलेट, जानें खूबियां
You Are HereGadgets
Friday, February 2, 2018-1:04 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक ने अपना नया टैबलेट ToughPad FZ-G1 के नाम से जापान में लांच कर दिया है, जिसकी कीमत कंपनी ने € 3,028 रखी है। वहीं, कंपनी अपने नए टैबलेट को जल्द प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवाएगी। हालांकि इसकी बिक्री कब से शुरू होगी, इस बात की अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। 

 

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो पैनासोनिक ToughPad FZ-G1 टैबलेट में 10.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है। टैबलेट 6th gen के इंटेल कोर i5 6300U vPr प्रोसैसर से लैस है। क्नैक्टिविटी के लिए इसमें USB 2.0 पोर्ट और एक माइक्रो एसडी कार्ड रीडर की सुविधा दी गई है। बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह टैबलेट 10 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। पैनासोनिक ToughPad टैबलेट विंडो 10 पर आधारित है। 
 


Latest News