7-इंच डिस्प्ले के साथ आया पैनासोनिक का नया Rugged टैबलेट

  • 7-इंच डिस्प्ले के साथ आया पैनासोनिक का नया Rugged टैबलेट
You Are HereGadgets
Friday, July 27, 2018-12:39 PM

जालंधर- जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक ने Toughbook लाइनअप में FZ-L1 टैबलेट को यूएस में लांच किया है। यह टैबलेट 7-इंच डिस्प्ले, क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। पैनासोनिक Toughbook FZ-L1 यूएस में $1,499 (लगभग 1,03,000 रुपए) में पेश किया गया है। अाइए जानते हैं इसके बारे में...

 

PunjabKesari

 

Toughbook FZ-L1 

इस टैबलेट में दी गई 7-इंच एचडी डिस्प्ले दी गई है जो कि 10-पॉइंट कैपेसिटिव मल्टी-टच के साथ आता है। इसके साथ ही यह डिवाइस क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम MSM8909 प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और बैटरी 3,200एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

PunjabKesari

 

वहीं यह टैबलेट एंड्रॉइड ओरियो पर काम करता है और इसका वजन 421 ग्राम व डायमेंशन 193.04×132.08×12.7mm है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। इसमें फ्रंट पर कोई कैमरा मौजूद नहीं है जिससे यूजर्स को निराशा हो सकती है। इसके अलावा कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, माइक्र-यूएसबी और हेडफोन जैक है। 


Edited by:Jeevan

Latest News