डाटा ट्रांसफर को आसान बनाने के लिए इन कंपनियों ने की साझेदारी

  • डाटा ट्रांसफर को आसान बनाने के लिए इन कंपनियों ने की साझेदारी
You Are HereGadgets
Saturday, July 21, 2018-1:10 PM

जालंधर- डाटा ट्रांसफर को आसान बनाने के लिए गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर ने हाथ मिला लिया है। एप्स के बीच डाटा और कॉन्टेंट ट्रांसफर को आसान बनाने के लिए डाटा ट्रांसफर प्रॉजेक्ट (DTP) शुरू किया जा रहा है। डीटीपी के ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक, 'डाटा ट्रांसफर प्रॉजेक्ट (डीटीपी) ओपन-सोर्स कोड के साथ एक सामान्य ढांचा बनाने के लिए प्रतिबद्ध संगठनों का एक प्रयास है जो किसी भी दो ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर से जुड़ सकता है, जिससे दो प्लैटफार्म्स के बीच डाटा को बिना रोक टोक, डायरेक्ट यूजर्स की सहमति से ट्रांसफर किया जा सके।'

 

PunjabKesari

 

इस प्लान के लिए डीटीपी ने एक वाइट पेपर रिलीज किया है लेकिन यह प्रॉजेक्ट पर काम कब करना शुरू करेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं इस प्रॉजेक्ट की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सिर्फ टेक की दुनिया के दिग्गजों तक ही सीमित नहीं रहेगी।

 

PunjabKesari

 

अापको बता दें कि अगर किसी भी ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर के पास ओपन कोड है तो वह आसानी से दूसरों के साथ डाटा शेयर कर सकता है। इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, ट्विटर और फेसबुक ने डीटीपी को भरोसा दिलाया है।


Edited by:Jeevan

Latest News