भारत में महंगे हुए Xiaomi के ये प्रोडक्ट्स, देखें लिस्ट

  • भारत में महंगे हुए Xiaomi के ये प्रोडक्ट्स, देखें लिस्ट
You Are HereGadgets
Sunday, November 11, 2018-3:52 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी शाअोमी ने भारत में अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा शाओमी इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की गई है। ट्वीट में कंपनी ने कहा है कि रुपए में डॉलर के मुकाबले लगभग 15 प्रतिशत की गिरावट आई है। ऐसे में कंपनी की इनपुट लागत में भी वृद्धि हुई है। कंपनी ने अपने जिन प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है उनमें Redmi 6A और Redmi 6 स्मार्टफोन, कुछ टीवी मॉडल और पावरबैंक शामिल हैं।

कीमतों में बदलाव 

- Xiaomi Redmi 6A (2GB+16GB) मॉडल की कीमत अब 600 रुपए बढ़कर 6,599 रुपये हो गई है। वहीं लांच के वक्त इसकी कीमत 5,999 रुपए थी। वहीं इस स्मार्टफोन का (2GB+32GB) वेरिएंट अब 500 रुपए की बढ़ोतरी के बाद 7,499 रुपए में बिकेगा।

- एंट्री लेवल Redmi 6 स्मार्टफोन की बात करें तो अब इसकी कीमत 8,499 रुपए हो गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत में भी 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। लांच के वक्त इसकी कीमत 7,999 रुपए थी।

PunjabKesari- Mi LED TVs की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है और Mi LED TV 4C Pro 32-इंच और Mi LED TV 4A Pro 49-इंच कीमत अब क्रमश: 15,999 रुपए और 31,999 रुपए हो गई है। यहां क्रमश: 1000 रुपए और 2,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

- Mi Power Bank 2i की बात करें तो ये अब यह 100 रुपए महंगा हो गया है। ग्राहक अब इसे 899 रुपए में खरीद पाएंगे।


Edited by:Jeevan

Latest News