Royal Enfield की इस पॉपुलर बाइक में हुआ बड़ा बदलाव, मिलेगा ये खास फीचर

  • Royal Enfield की इस पॉपुलर बाइक में हुआ बड़ा बदलाव, मिलेगा ये खास फीचर
You Are HereGadgets
Saturday, October 27, 2018-7:10 PM

ऑटो डेस्क- अपनी पावरफुल बाइक्स को लेकर दुनियाभर में जानी जाती कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे बाइक को ड्यूल-चैनल एबीएस के साथ लांच कर दिया गया है। भारत सरकार के नए नियमों के मुताबिक 1 अप्रैल 2019 के बाद 125 सीसी ऊपर के सभी बाइक्स में एबीएस और 125 सीसी के नीचे की बाइक्स में सीबीए देना अनिवार्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड पहले ही अपने सभी मोटरसाइकिल को अबडेट करने में लगा हुआ है। हाल ही में उसने क्लासिक 350 का सिग्नल्स एडिशन भी लांच किया था। बता दें कि ABS तकनीक से लैस होने के बाद क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे मॉडल की कीमत 1,80,000 रुपए हो गई है।   

PunjabKesariइंजन 

ड्यूल-चैनल एबीएस के अलावा रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे में और कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 346 सीसी सिंगल-सिलिंडर, एयर-कुल्ड इंजन दिया गया है जोकि 19.8 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

PunjabKesari
स्पीड

कंपनी का दावा है कि 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में गनमेटल ग्रे 350 को मात्र 5 सेकेंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे 37 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है और इसमें 13.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

PunjabKesariब्रेकिंग

इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए आगे के पहिए में 280 मिलीमीटर की डिस्क ड्यूल-पिस्टन फ्रंट क्लिपर्स और पीछे के पहिए में 240 मिलीमीटर की डिस्क ब्रेक लगी है। वहीं अब इसमें ड्यूल-चैनल एबीएस भी जुड़ गया है। वहीं सस्पेंशन के लिए क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में ट्विन-शॉक अब्शॉर्बर को शामिल किया है।


Edited by:Jeevan

Latest News