6 इंच की डिस्प्ले के साथ सैमसंग ने लांच किया Galaxy J4 Core

  • 6 इंच की डिस्प्ले के साथ सैमसंग ने लांच किया Galaxy J4 Core
You Are HereGadgets
Monday, November 12, 2018-10:26 AM

गैजेट डेस्क- अपने शानदार स्मार्टफोन्स को लेकर दुनियाभर में जानी जाती कंपनी सैमसंग ने मार्केट में अपना दूसरा एंड्रॉइड गो स्मार्टफोन Galaxy J4 Core पेश किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई 6 इंच की TFT डिस्प्ले है। सैमसंग के Galaxy J4 Core स्मार्टफोन की रिज्यूलेशन 720×1480 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा जिसमें ब्लू, बीग और ब्लैक शामिल हैं। वहीं इस स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी दी गई है।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 1.4GHz quad-core प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसके स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।  और इस फोन में 1 जीबी रैम दी गई है।

PunjabKesari
कैमरे की बात करें तो Galaxy J4 Core स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वही पावर के लिए फोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है।


Edited by:Jeevan

Latest News