Honda ने भारत में लांच किए अपनी इन तीन कारों के स्पेशल एडिशन

  • Honda ने भारत में लांच किए अपनी इन तीन कारों के स्पेशल एडिशन
You Are HereGadgets
Tuesday, August 7, 2018-11:51 AM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में होंडा सिटी, BR-V और WR-V के स्पेशल एडिशन लांच किए हैं। इन स्पेशल वर्ज़न में होंडा सिटी का एज एडिशन, होंडा WR-V का अलाइव एडिशन और होंडा BR-V का स्टाइल एडिशन शामिल है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 8.02 लाख रुपए से शुरू होकर 13.74 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी ने इन तीनों कारों के नए मॉडल्स में कई नए फीचर्स को शामिल किया है जो इन्हें काफी शानदार बना रहे हैं। अाइए जानते हैं इनके बारे में...

लांचिंग 

होंडा इंडिया की मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर राजेश गोयल ने बताया कि, “इस त्योहारों के सीज़न की शुरुआत में हम इन कारों के स्पेशल एडिशन को लांच करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं और होंडा ने सिटी, WR-V और BR-V का स्पेशल एडिशन लांच किया है। हमारा विश्वास है कि इन कारों के स्पेशल एडिशन ग्राहकों में दिलचस्पी पैदा करने में काफी ज़्यादा कामयाब होंगे।”

PunjabKesari

होंडा सिटी एज एडिशन

नए एज एडिशन में कई फीचर्स और इंटीरियर अपग्रेड दिए गए हैं। इसमें 15 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, कैमरे के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.75 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 11.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।

PunjabKesari

होंडा BR-V स्टाइल एडिशन

होंडा BR-V स्टाइल एडिशन इसके सभी ग्रेड्स पर अपडेट किया गया है। इसमें स्पेशल एडिशन एंबलम, फ्रंट गार्ड, टेलगेट स्पॉयलर, बॉडी साइड मोल्डिंग, फ्रंट और रियर बंपर प्रोटेक्टर दिया गया है। इसकी कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होकर 13.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

PunjabKesari

WR-V अलाइव एडिशन

होंडा WR-V अलाइव एडिशन में 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, अलाइन एंबलम, आईआरवीएम डिस्प्ले के साथ रिवर्स कैमरा और पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें अलाइव एडिशन लोगो वाले प्रीमियर सीटर कवर, प्रीमियम स्टीयरिंग व्हील कवर भी मिलेगा। इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8,02,500 रुपए और डीजल वेरिएंट की कीमत 9,11,500 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।


Edited by:Jeevan

Latest News