जल्द लांच होगा Chrome का नया वर्जन, ऑटो प्ले वीडियो का ऑडियो होगा बंद

  • जल्द लांच होगा Chrome का नया वर्जन, ऑटो प्ले वीडियो का ऑडियो होगा बंद
You Are HereGadgets
Thursday, March 22, 2018-6:09 PM

जालंधर- गूगल के क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल बड़ी संख्या में यूजर्स द्वारा किया जाता है। वहीं कंपनी अपने इस ब्राउजर को और बेहतर बनाने के लिए नई अपडेट पेश करती रहती है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जल्दी ही 'क्रोम वर्जन 66' में एक नया फीचर पेश करेगी जिसके माध्यम से अब ऑटो प्ले वीडियो का ऑडियो बंद होगा। हालांकि अभी यह अपडेट बीटा वर्जन में हैं।

 

वहीं गूगल क्रोम ऐसा पहला ब्राउजर नहीं होगा जिसमें ऐसे फीचर होंगे, बल्कि एप्पल के सफारी ब्राउजर में भी ऐसा ही फीचर है। Safari 11 में ऑटो प्ले ब्लॉक का टूल दिया गया है जो लोगों को ऐसे वीडियो पर नियंत्रण देता है। बता दें कि गूगल अपने  क्रोम ब्राउजर के नए वर्जन को अगले महीने तक लांच कर सकती है। 
 


Latest News