ड्यूल कैमरों के बाद अब आया ड्यूल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन

  • ड्यूल कैमरों के बाद अब आया ड्यूल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, November 1, 2018-6:03 PM

- अब रियर से ही खींच सकेंगे सेल्फीज़

गैजेट डेस्क : आज के दौर में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां नई तकनीक को पेश कर ग्राहकों का ध्यान अपने प्रोडक्ट की ओर आकर्षित करने में लगी हुई हैं। ड्यूल कैमरों के बाद अब एक ऐसे स्मार्टफोन को पेश किया गया है, जिसमें दो स्क्रीन्स लगी हैं। इसे चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nubia Technology द्वारा बनाया गया है। कंपनी ने बताया है कि  Nubia X नामक इस ड्यूल स्क्रीन स्मार्टफोन के फ्रंट में 6.26 इंच की LCD फुल एचडी स्क्रीन लगी है, जो फ्रंट से पूरे फोन को कवर करती है। वहीं, रियर में 5.1 इंच की दूसरी OLED स्क्रीन को लगाया गया है जो कैमरे से सेल्फी क्लिक करने में मदद करेगी। 

PunjabKesari

AI फीचर्स से लैस हैं ड्यूल रियर कैमरे 

Nubia X स्मार्टफोन के रियर में दो कैमरे (16MP+24MP) लगे हैं। कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि इसमें दिया गया AI फीचर, प्रोर्ट्रेट मोड व फेशियल फीचर तस्वीरों को और निखार कर सामने लाता है। वहीं, ब्यूटिफिकेशन फीचर से आप अपने चेहरे के दाग को तस्वीर में छुपा सकते हैं। इसमें दिया गया AI सॉफ्टवेयर 4,000 से अधिक सीन्स को ऑटोमैटिकली पहचान कर उस हिसाब से तस्वीर को क्लिक करने में मदद करता है। 

PunjabKesari

दूसरी स्क्रीन में मिलेंगे ये खास फीचर्स

1. स्मार्टफोन के रियर में दी गई स्क्रीन ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले फीचर को सपोर्ट करती है, यानी आप घड़ी व लाइव वालपेपर आदि को इस पर सेट कर सकते हैं। 

2. रियर में दी गई टचस्क्रीन को बटन के रुप में भी सेट किया जा सकता है, जिससे गेम खेलते समय आपके अनुभव को और भी बेहतर बनाया जा सकेगा। 

PunjabKesari

स्मार्टफोन के फीचर्स 

- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर इसमें मिलेगा। 

- एंड्रॉइड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम को यह स्मार्टफोन सपोर्ट करेगा। 

- 3,800mAh क्षमता की बैटरी इसमें लगी है, जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। 

- इसमें 4G LTE को सपोर्ट करने वाले दो नैनो सिम स्लाट्स दिए गए हैं।

PunjabKesari

कीमत 

Nubia X स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में उपलब्ध किया जाएगा। इसके 6GB RAM व 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 यूआन (लगभग 34 हजार 900 रुपए) रखी गई है, वहीं इसके 8GB RAM व 256GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,299 यूआन (लगभग 45 हजार 500 रुपए) रखी गई है। फिलहाल, भारत में इसे कब तक उपलब्ध किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। 


Edited by:Jeevan

Latest News