ये बजट DSLR कैमरे बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

  • ये बजट DSLR कैमरे बन सकते हैं आपकी पहली पसंद
You Are HereGadgets
Monday, January 22, 2018-2:49 PM

जालंधर- फोटोग्राफी लवर्स के लिए अाज के समय मार्केट में कई बेहतरीन डीएसएलआर कैमरे मौजूद हैं। वहीं इन डीएसएलआर की रेंज 15,000 रूपए की कीमत से शुरू होती है, और लाखों से भी आगे तक जाती है। जिससे लोगो को एक अच्छे कैमरे को खरीदने में परेशानी अाती है। अापकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बजट DSLR कैमरों की लिस्ट लेकर अाए है।

 

1. निकॉन डी 5300

इस कैमरे में 24.2 मेगापिक्सल सेंसर और एक्सपेड 4 इमेज प्रोसेसर है। इसमें 39-ऑटोफोकस पॉइंट हैं जो क्विक फोकस को सुनिश्चित करते हैं। डी 5300 एक सही आकार की बैटरी के साथ आता है जो पूरी तरह चार्ज होने पर 600 शॉट्स को कैप्चर करने में सक्षम है। इसकी कीमत लगभग 36,540 रूपए है।

 

2. कैनन ईओएस 700 डी

इसमें फोटोग्राफी शौक़ीन लोगों के लिए आवश्यक सभी नियंत्रण और डायल हैं। कैमरे में 18 मेगापिक्सेल CMOS सेंसर है और 9-पॉइंट आल क्रॉस-टाइप एफ़ सिस्टम हैं, जो शानदार फोटो और वीडियो फुटेज को कैप्चर करता है। इसकी कीमत लगभग 42,042 रूपए है।

 

3. निकॉन डी 5500 

यह कैमरा नवीनतम सुविधाओं के साथ आता है, जिनमें टच स्क्रीन डिस्प्ले, बिल्ट-इन वाई-फाई, और ट्वीड डिज़ाइन शामिल हैं। कैमरा 24.2-मेगापेक्सल है, जिसमें उत्कृष्ट फोटो क्वालिटी के लिए 39 एएफ़ पॉइंट्स के साथ 9 क्रॉस-टाइप  मौजूद हैं। निकॉन डी 5500 की कीमत लगभग 46,490 रूपए है।
 


Latest News