Asus के इस स्मार्टफोन को मिलना शुरु हुअा एंड्रॉयड ओरियो अपडेट

  • Asus के इस स्मार्टफोन को मिलना शुरु हुअा एंड्रॉयड ओरियो अपडेट
You Are HereGadgets
Tuesday, January 2, 2018-2:54 PM

जालंधर- ताईवान की दिग्गज कंपनी असूस ने ज़ेनफोन 4 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट को एफओटीए (फर्मवेयर-ओवर-द-एयर) अपडेट के जरिए जारी किया गया है। इस अपडेट की घोषणा असूस ज़ेनटॉक फोरम के द्वारा दी गई है।

 

अपडेट 

वहीं ज़ेनफोन 4 (ज़ेडई554केएल) के सभी वेरिएंट में ग्लोबली एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट पहुंचने में करीब एक हफ्ता लगेगा। इन अपडेट की जानकारी एक नोटिफिकेशन के जरिए दी जाएगी। हालांकि, यूज़र मैनुअली Settings > About > System Update में जाकर अपडेट जांच सकते हैं।

 

बता दें कि एंड्रॉयड ओरियो अपडेट के साथ ज़ेनफोन 4 में सभी अहम एंड्रॉयड ओरियो फ़ीचर आ गए हैं। यूज़र को अब, बैकग्राउंड लिमिट, ऑटोफिल, स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन और पिक्चर-इन-पिक्चर मोड जैसे विकल्प मिलेंगे। इसके अलावा, नए अपडेट के साथ एंड्रॉयड इंस्टेंट एप्प सपोर्ट और नए डिज़ाइन वाला इमोजी सेट, एडेप्टिव आइकन जैसे फ़ीचर भी शामिल होगें।


Latest News