ट्रायम्फ की 2019 Speed Twin बाइक का हुअा खुलासा, मिलेगा 1200cc का दमदार इंजन

  • ट्रायम्फ की 2019 Speed Twin बाइक का हुअा खुलासा, मिलेगा 1200cc का दमदार इंजन
You Are HereGadgets
Thursday, December 6, 2018-12:49 PM

ऑटो डेस्क- ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Triumph ने अपनी नई 2019 स्पीड ट्विन बाइक को पेश कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को दमदार इंजन और शानदार डिजाइन के साथ पेश किया है। बाइक में ट्रायम्फ थ्रक्सटन में दिया गया 1200cc का बोनेविल हाई पावर इंजन दिया गया है। यह इंजन 6750 rpm पर 96 bhp पावर और 4950 rpm पर 112 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने कर क्षमता रखता है। भारत में इस बाइक को 2019 के मध्य में लांच किया जा सकता है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 10 लाख से 11 लाख रुपए तक हो सकती है।

PunjabKesariतीन ड्राइविंग मोड्स
कंपनी ने बाइक में  तीन ड्राइविंग मोड्स दिए हैं, जिनमें रेन, रोड एंड स्पोर्ट और एडजस्ट ऑन फ्लाय मोड उपलब्ध हैं। बाइक के 7 स्पोक वाले कास्ट एल्युमीनियम के 17-इंची व्हील्स लगाए गए हैं। बाइक के अगले हिस्से में 41mm के KYB फोर्क्स लगाए गए हैं।

PunjabKesari220mm डिस्क

ट्रायम्फ स्पीड ट्विन के अगले हिस्से में ब्रेंबो फोर-पिस्टन क्लिपर ग्रिपिंग 305mm रोटर्स दिए गए हैं, वहीं पिछले हिस्से में सिंगल ग्रिप वाला 220mm डिस्क दिया गया है। वहीं बाइक के साथ एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल सामान्य रूप से दिया जा रहा है

PunjabKesari
अापको बता दें कि पहली स्पीड ट्विन बाइक को 1938 में बनाया गया था और यह मोटरसाइकल अपने पावर और हैंडलिंग के लए मशहूर हुई थी, 1966 में इसका उत्पादन बंद कर दिया गया था। वहीं ओरिजनल स्पीड ट्विन में 500cc का पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया गया था। PunjabKesari


Edited by:Jeevan

Latest News