Twitter का CEO बनते ही पराग अग्रवाल ने किया फोटो-वीडियो शेयरिंग पॉलिसी में बदलाव

  • Twitter का CEO बनते ही पराग अग्रवाल ने किया फोटो-वीडियो शेयरिंग पॉलिसी में बदलाव
You Are HereGadgets
Wednesday, December 1, 2021-6:51 PM

गैजेट डेस्क: ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल ने इस साल सितंबर महीने में लागू की गई सेफ्टी पॉलिसी का विस्तार किया है। उन्होंने प्राइवेट फोटो और वीडियो को बिना इजाजत शेयर करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस पॉलिसी के उल्लघंन पर उन्होंने 7 दिनों तक अकाउंट को अस्थायी तौर पर ब्लॉक करने का आदेश दिया है।

ट्विटर का कहना है कि बिना इजाजत फोटो और वीडियो की शेयरिंग करने वाली पोस्ट को हटाया जा सकता है। हालांकि इस पॉलिसी को पॉपयुलर हस्तियों और विशेषज्ञों पर लागू नहीं किया गया है।

कंपनी के मुताबिक बिना इजाजत प्राइवेट फोटो शेयर करने के बहुत से मामले सामने आ चुके हैं जिनमें लोगों की प्राइवेट फोटो-वीडियो शेयर करके मानसिक और शारीरित तौर पर प्रताड़ित करने का काम किया गया है। अब ट्विटर का कहना है कि इस तरह की हरकत को अपराध माना जाएगा क्योंकि बिना इजाजत किसी की फोटो और वीडियो को शेयर करना उन्हें फिजिकल और इमोशनल नुकसान पहुंचाने जैसा ही है। 

इससे महिलाएं, एक्टिविस्ट और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग प्रभावित होते हैं। ट्वीटर ने कहा कि अगर उन्हें किसी ऐसे पोस्ट के खिलाफ रिपोर्ट मिलती है, तो तुरंत सख्त एक्शन लिया जाएगा।


Edited by:Hitesh

Latest News