आसानी से तूफान की जानकारी देने वाले ट्वीट का परीक्षण कर रही है Twitter

  • आसानी से तूफान की जानकारी देने वाले ट्वीट का परीक्षण कर रही है Twitter
You Are HereGadgets
Tuesday, September 12, 2017-7:02 PM

जालंधर- प्रसिद्व माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर कथित रूप से एक ऐसे फीचर का परीक्षण कर रहा है, जो यूजर्स को तूफान के बारे में जानकारी साझा करने के लिए 'ट्वीटस्टोर्म' तेजी से और आसानी से करने की सुविधा देगा। बता दें कि 'ट्वीटस्टोर्म' ट्वीट की एक सीरिज होती है जो यूजर्स जानकारी देने के लिए साझा कर सकते हैं।कंपनी ने हालांकि इस फीचर पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है, जो कि अभी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हुआ है। 

 

मिली रिपोर्ट में कहा गया कि, “इस सुविधा के तहत एक बार में थोड़ा-थोड़ा ट्वीट करने की बजाए आप सबकुछ एक ही बार में लिख सकेंगे और एक बार में साझा कर सकेंगे।” 


बता दें कि ट्विटर ने डायरेक्ट मैसेज भेजने के लिए पहले ही अपने 32.8 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए 140 शब्दों की सीमा खत्म कर दी है। ट्विटर हालांकि एक सार्वजनिक मंच है, लेकिन डायरेक्ट मैसेज से आप किसी के साथ निजी संवाद स्थापित कर सकते हैं।
 


Latest News