56 दिनों की वैधता के साथ Vodafone ने उतारा सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान

  • 56 दिनों की वैधता के साथ Vodafone ने उतारा सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान
You Are HereGadgets
Sunday, October 7, 2018-2:04 PM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ने मार्केट में सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान लांच किया है जिसकी वैधता 56 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को डाटा और वॉइस कॉलिंग जैसे फायदे मिलेंगे, लेकिन एसएमएस संबंधी कोई भी फायदा इसमें शामिल नहीं है। कंपनी के इस नए प्लान की की कीमत 189 रुपए है। बता दें कि रिलायंस जियो का भी एक प्रीपेड प्लान 189 रुपए का है, लेकिन उसकी वैधता 28 दिनों की है। कहा जा रहा है कि यह प्लान वोडाफोन के 189 रुपये के प्लान को टक्कर देगा।

PunjabKesari
Vodafone 189 रुपए

इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 250 मिनट और प्रति हफ्ते में हजार मिनट वॉइस कॉलिंग के लिए मिलेंगे। हालांकि यूजर्स केलव 100 यूनीक नंबरों पर ही वॉइस कॉल कर पाएंगे। इसके अलावा प्लान में यूजर्स को 4जी/3जी का 2जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा और इसकी वैधता भी 56 दिनों की है। 

PunjabKesari
अापको बता दें कि वॉइस कॉलिंग पर डेली लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों को एक पैसा प्रति सेकंड चुकाना होगा। वॉइस कॉलिंग का यह फायदा देशभर में लागू होगा। दूसरी तरफ इसमें यूजर्स को किसी भी तरह का एसएमएस बेनिफिट नहीं दिया जाना भी निराशाजनक बात मानी जा रही है। 
 


Edited by:Jeevan

Latest News