वोडाफोन ने लांच किया 150Mbps की स्पीड वाला R217 4G MiFi डिवाइस

  • वोडाफोन ने लांच किया 150Mbps की स्पीड वाला R217 4G MiFi डिवाइस
You Are HereGadgets
Monday, July 23, 2018-11:55 AM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए नया R217 4G MiFi डिवाइस लांच किया है। ये डिवाइस 150Mbps का डाउनलिंक और 50Mbps का अपलिंक पैदा करता है। डिवाइस में 1800mAh की बैटरी दी गई है जो 7 घंटे का बैकअप देती है। वहीं इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है जो 32 जीबी के साथ आता है। बता दें कि इससे पहले रिलायंस जियो ने 4जी LTE हॉटस्पॉट का एक डिवाइस लांच किया था। जिसकी कीमत 999 रुपए है और कंपनी ने दावा किया है कि इसकी स्पीड डाउनलोड स्पीड 150Mbps  और अपलोड स्पीड 50Mbps की है।

 

PunjabKesari

 

कीमत 

वोडाफोन की वेबसाइट के अनुसार इसकी कीमत 3,690 रुपए है लेकिन इसे फिलहाल ऑफर के तहत सिर्फ 1950 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

 

PunjabKesari

 

15 यूजर्स को एक साथ कनेक्ट

रिपोर्ट के अनुसार वोडाफोन R217 4G MiFi डिवाइस एक साथ वाईफाई इस्तेमाल करने के लिए 15 यूजर्स को कनेक्ट कर सकता है। इसमें WPS स्टैंडर्ड पासवार्ड प्रोटेक्शन की सुविधा दी गई है। जिससे यह डिवाइस काफी सिक्योर होगा। इसके अलावा डिवाइस में  हॉटस्पॉट मॉनिटरिंग फीचर भी दिया गया है जो आपको बताएगा कि अभी तक आपने कितने डाटा का इस्तेमाल कर लिया है। वहीं इस डिवाइस का डायमेंशन 87.6×59.6×12.9mm है और वजन 78 ग्राम है। 
 


Edited by:Jeevan

Latest News