Vodafone के इस प्लान में अब मिलेगा पहले से दोगुना डाटा

  • Vodafone के इस प्लान में अब मिलेगा पहले से दोगुना डाटा
You Are HereGadgets
Wednesday, August 29, 2018-7:03 PM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम मार्केट में यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए वोडाफोन ने अपने 458 रुपए के प्रीपेड प्लान को रिवाइज किया है। जिसके बाद कंपनी यूजर्स को इसमें कुल 235.2GB डाटा 3G/4G स्पीड में ऑफर करेगी। यानी अब यूजर्स को पहले से दोगुना डाटा मिलेगा। बता देे कि वोडाफोन इससे पहले 458 रुपए के प्लान में डेली 1.4GB डाटा दे रही है और इस पैक की वैलिडिटी 84 दिनों की है।

PunjabKesari
वहीं अब आपको इस प्लान में डेली 2.8GB डाटा मिलेगा। डाटा के साथ इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी मिल रहा है। लेकिन इस प्लान में आपको SMS बेनिफिट नहीं मिल रहा है। वोडाफोन का नया प्लान भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के 448 रुपए के प्लान को टक्कर देगा। 

PunjabKesariएयरटेल अपने प्लान में जहां डेली 1.4GB डाटा दे रहा है वहीं जियो डेली 2GB डाटा दे रहा है। इन प्लान की वैलिडिटी क्रमश: 82 दिन और 84 दिन है। इसमें आपको डाटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS डेली की सुविधा मिल रही है। वहीं बता दें कि वोडोफोन द्वारा पेश किया गया यह बेनिफिट अभी केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही है।


Edited by:Jeevan

Latest News