जियो फोन को टक्कर देने के लिए Xiaomi ने उतारा 4G फीचर फोन

  • जियो फोन को टक्कर देने के लिए Xiaomi ने उतारा 4G फीचर फोन
You Are HereGadgets
Thursday, August 2, 2018-5:03 PM

जालंधर- चीनी कंपनी शाओमी ने मार्केट में अपना नया फीचर फोन लांच किया है। इसका नाम Qin AI है और इस फीचर फोन में रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर दिया गया है जोकि 17 भाषाओं को सपॉर्ट करता है। यह फोन 4G VoLTE को सपॉर्ट करता है। हालांकि इस फीचर फोन में न तो फ्रंट कैमरा दिया गया है और न ही रियर कैमरा, लेकिन इसमें एक इन्फ्रारेड सेंसर जरूर है, जिसके ज़रिए टीवी से लेकर एसी तक को कंट्रोल किया जा सकता है। चीन में यह फोन शाओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर लांच किया गया है और इसकी कीमत 199 यूआन यानी 1,999 रुपए है।

 

PunjabKesari

 

स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में 256 एमबी रैम और 512 एमबी स्टोरेज है। इसके अलावा फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी है। इस फोन में एंड्रॉयड आधारित Mocor 5 OS दिया  गया है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 1480 एमएएच की बैटरी, AC3 1511 स्पीकर्स, Wi-Fi 802.11 और ब्लूटूथ दिया गया है। 

 

PunjabKesari

 

इस फोन का डिजाइन कैंडी बार जैसा है, जिसमें टी4 कीबोर्ड है। वहीं फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट भी दिया गया है जो इसे काफी शानदार बना रहा है। माना जा रहा है कि इस फोन का मुकाबला जियोफोन से होगा। 


Edited by:Jeevan

Latest News