Xiaomi ने मार्केट में उतारे नए ब्लूटूथ कंप्यूटर स्पीकर्स

  • Xiaomi ने मार्केट में उतारे नए ब्लूटूथ कंप्यूटर स्पीकर्स
You Are HereGadgets
Friday, August 3, 2018-10:22 AM

जालंधर- चीनी कंपनी शाअोमी ने घरेलू मार्केट में नए ब्लूटूथ कंप्यूटर स्पीकर्स को लांच किया है। शाओमी के ये स्पीकर खास कंप्यूटर और नोटबुक के साथ काम करने के लिए बने हैं। चीन में Xiaomi के इस ब्लूटूथ स्पीकर को 399 चीनी युआन (लगभग 4000 रुपए) में बेचा जा रहा है। फिलहाल इस ऑडियो डिवाइस को भारतीय बाजार में लाने के संबंंध में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

 

स्पेसिफिकेशन्स 

शाओमी ब्लूटूथ कंप्यूटर स्पीकर में एक माइक्रोफोन भी है जिससे यूज़र को वॉयस या वीडियो कॉल करने या रिसीव करने में मदद मिलेगी। स्पीकर बॉक्स में एक केबल भी है। यह ब्लूटूथ 4.2 वर्जन से लैस है। यूज़र MP3, AAC, aptX, aptX-LL ऑडियो फाइल फॉर्मट को इस स्पीकर के साथ प्ले कर पाएंगे।

 

PunjabKesari

 

वहीं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होने के बावजूद इलेक्ट्रिक पावर से कनेक्ट होने पर ही यह स्पीकर काम करेगा और इसमेंं बैटरी मौजूद नहीं है। स्पीकर में आवाज बढ़ाने और कम करने के लिए बटन भी दिया गया है, तो वहीं इसके टॉप पर एक एलईडी इंडिकेटर मिलेगा। इस स्पीकर की बॉडी एनोडाइज्ड एल्यूमिनियम से बनी है जो इसे काफी शानदार बना रही है। 


Edited by:Jeevan

Latest News