12.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ Mi Notebook Air लांच

  • 12.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ Mi Notebook Air लांच
You Are HereGadgets
Monday, December 24, 2018-12:56 PM

गैजेट डेस्क- शाओमी ने अपने नए लैपटॉप Mi Notebook Air को चीन में लांच कर दिया है। यह एक कॉम्पैक्ट लैपटॉप है जिसमें 12.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही लैपटॉप में इंटेल 7th जनरेशन कोर i5 CPU है। इसके अलावा इसमें 4जीबी रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस Mi Notebook Air (12.5-inch) में आपको सिंगल चार्ज में 11.5 घंटे का बैकअप मिलता है। 

PunjabKesariकीमत व उपलब्धता 

कंपनी ने इसे चीन में RMB 3,999 की कीमत में लांच किया है। वहीं भारतीय करंसी के हिसाब से इसकी कीमत 40,000 रुपए बनती है। हालांकि इसे चीन के बाहर दूसरे मार्केट में कब लांच किया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं इससे पहले शाओमी के ग्लोबल वीपी मनु कुमार जैन ने कहा था कि कंपनी 2019 में स्मार्टफोन के अलावा दूसरे कई प्रॉडक्ट्स भारत में पेश करेगी, इसमें Mi Gaming Laptop भी शामिल है।

PunjabKesari
12.9mm 

यह लैपटॉप 12.9mm पतला और काफी हल्का है, इसका वजन महज 1.07Kg है। बता दें कि विंडो 10 बेस्ड यह लैपटॉप यूएसबी टाइप सी के साथ आता है और आप इसी सेम पोर्ट के साथ इसे चार्ज भी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इसे जल्द ही भारत में भी लांच किया जा सकता है। 


 


Edited by:Jeevan

Latest News