वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरे के साथ Xiaomi Mi Play लांच

  • वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरे के साथ Xiaomi Mi Play लांच
You Are HereGadgets
Tuesday, December 25, 2018-10:49 AM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी शाओमी ने अपनी घरेलू मार्केट में Xiaomi Mi Play स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच और मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर है। शाओमी मी प्ले की कीमत चीन में 1,099 चीनी युआन (करीब 11,100 रुपए) है। यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। स्मार्टफोन ब्लैक, ड्रीम ब्लू और ट्वाइलाइट गोल्ड के साथ ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आएगा। Xiaomi ने इस फोन को भारतीय मार्केट में लाने के बारे में अभी कुछ जानकारी नहीं दी है।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स 

इसमें 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ ग्राफिक्स के लिए IMG GE8320 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। शाओमी मी प्ले आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। Xiaomi Mi Play की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं स्मार्टफोन 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है और इसका डाइमेंशन 147.76×71.89×7.8 मिलीमीटर है।

कैमरा सेटअप

स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। सेल्फी के लिए शाओमी मी प्ले में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

PunjabKesariकनेक्टिविटी फीचर

कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन 4जी वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है। 

 


Edited by:Jeevan

Latest News