AR टेक्नोलॉजी के साथ लांच हुआ शाओमी पोर्टेबल स्मार्टफोन इमेज प्रिंट

  • AR टेक्नोलॉजी के साथ लांच हुआ शाओमी पोर्टेबल स्मार्टफोन इमेज प्रिंट
You Are HereGadgets
Friday, February 2, 2018-12:20 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने आज चीन में अपना नया पोर्टेबल स्मार्टफोन इमेज प्रिंटर लांच किया है, जिसकी कीमत 399 Yuan (लगभग 4,070 रुपए) है। वहीं, शाओमी द्वारा चीन में पेश किए गए इस प्रोडेक्ट की शिपिंग मार्च 2018 से शुरू होगी। फिलहाल चीन से बाहर इस प्रोडेक्ट को पेश करने को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Image result for xiaomi new Printer

कंपनी ने यह प्रिंटर crowd-funded प्रोडेक्ट AR टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है।  यह प्रिंटर सिर्फ फोटो ही प्रिंट नहीं करता बल्कि यह शॉट में आने वाली तस्वीरों के अंदर वीडियो को भी एम्बेड करता है। GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रिंटर के साथ एक डेडिकेटिड एप्प भी आता है जो कि यूजर्स को फोटो क्लिक करते समय वीडियो रिकॉर्ड करने (लाइव फोटो की तरह) का ऑप्शन देता है। कंपनी का दावा है कि एप फोटो को महज 0.28 सेकंड में पहचान लेगा और यूजर्स अपने प्रिंटर को अपने डिवाइस में NFC और ब्लूटुथ की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं।


Latest News