130 देशों में उपलब्ध हुआ YouTube Go App

  • 130 देशों में उपलब्ध हुआ YouTube Go App
You Are HereGadgets
Friday, February 2, 2018-11:17 AM

जालंधरः दिग्गज वीडियो अपलोडिग साइट यूट्यूब ने अपने youtube go एप्प को 130 देशों में उपलब्ध करवा दिया है, जिसमें साउथ अमेरिका, मध्य पूर्वी और अफ्रीका जैसे देश शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब गो एप्प को कुछ खास कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। पहला,  यूजर्स इस एप्प का इस्तेमाल ऑफलाइन भी कर सकते हैं। दूसरा इसमें कम लागत, पारदर्शिता और कम डाटा उपयोग को ध्यान में रखा गया है। तीसरा, इस एप में एक खास फीचर होगा जिसमें उपभोक्ता यूट्यूब वीडियो देखने के साथ उन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर पाएंगे।

 

वही, इस एप्प की सबसे खास बात यह है कि यूजर्स वीडियो को देखने या सेव करने से पहले उसका प्रीव्यू वीडियो देख पाएंगे। इसके साथ ही वीडियो के एमबी साइज को स्वंय ही तय करके डाटा के अधिक खर्च होने पर नियंत्राण कर पाएंगे। इस एप्प में आपको सेव और वॉच का फीचर उपलब्ध होगा।


Latest News