हुआवेई ने लांच किया 5.5 इंच डिस्प्ले वाला G7 Plus

  • हुआवेई ने लांच किया 5.5 इंच डिस्प्ले वाला G7 Plus
You Are HereGadgets
Monday, November 9, 2015-11:09 PM

जालंधर : हुआवेई ने आईफोन जैसे डिजाइन वाला नया मिड रेंज स्मार्टफोन G7 Plus लांच किया है। कम्पनी ने G7 Plus को चाइना में 330 डॉलर (लगभग 21,800 रुपए) में लांच किया है। यह हैंडसेट बर्लिन में IFA में पेश किया गए G8 से मिलता-जुलता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके लांच को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

हुआवेई G7 Plus पिछले साल लांच हुए G7 का नया वर्जन है। G7 के मुकाबले कंपनी ने इसके डिस्प्ले और प्रोसैसर को बेहतर बनाया है। इस स्मार्टफोन को कम्पनी की थाईलैंड की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है जहां इसे 'Vmall' ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। एक नजर G7 Plus के फीचर्स पर -
1. 5.5 इंच की फुल एचडी (1080x1920 pixel) 2.5D डिस्प्ले
2. ऑक्टा कोर क्वालकाॅम MSM8939 SoC (1.2GHz क्वाड कोर + 1.5GHz क्वाड कोर) प्रोसेसर
3. 3GB रैम
4. 32GB की इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट (128 GB)
5. फोन के पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर
6. ड्यूल टोन फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
7. 3000mAh की बैटरी, एंड्राॅयड 5.1 लॉलीपॉप और अन्य कनैक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।


Latest News