3 जीबी रैम से लैस है Intex का नया स्मार्टफोन, कीमत भी कम

  • 3 जीबी रैम से लैस है Intex का नया स्मार्टफोन, कीमत भी कम
You Are HereGadgets
Thursday, November 12, 2015-11:41 AM

जालंधर : मंगलवार को इंटेक्स ने बजट स्मार्टफोन एक्वा सुपर लांच किया है। ब्लैक, शैंपेन, ग्रे व व्हाइट कलर वेरिएंट में अगले हफ्ते से उपलब्ध होने वाले एक्वा सुपर की कीमत 10,390 रुपए रखी गई है।

इंटेक्स एक्वा सुपर एक डुअल-सिम डिवाइस है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में 5 इंच की एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले लगी है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 293 पीपीआई है। इंटेक्स ने इस स्मार्टफोन 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735पी चिपसेट लगाया जिस पर 3 जीबी की रैम काम करती है।

फोटो खींचने के लिए एक्वा सुपर में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कैमरा ऐप में फेस डिटेक्शन, ऑटो सीन डिटेक्शन, सेल्फ-टाइमर, स्माइल डिटेक्शन, फेस ब्यूटी, लाइव फोटो, पनोरमा और अन्य फ़ीचर मौजूद हैं।

फोन में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई जिसे एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह हैंडसेट में 4जी, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। एक्वा सुपर में 2150 एमएएमच की बैटरी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह 6 घंटे तक का टॉक टाइम और 250 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। 


Latest News