Moto X Play और सैमसंग गैलेक्सी E7 के टक्कर देगा HTC 728G

  • Moto X Play और सैमसंग गैलेक्सी E7 के टक्कर देगा HTC 728G
You Are HereGadgets
Monday, November 9, 2015-4:52 PM
नई दिल्लीः बढ़िया डिजाइन और अच्छी परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HTC ने ने भारतीय बाजार में 728G डुअल सिम मॉडल को लांच किया है। बड़ी स्क्रीन के साथ पेश किए गए इस फोन की कीमत 17,990 रुपए है।
 
इस डुअल सिम स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का HD डिसप्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1080 पिक्सल है। मीडियाटेक चिपसेट आधारित इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज के 64-बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है।
 
एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर चलने वाले इस फोन में आपको HTC सेंस यूआई देखने को मिलेगा जो उपयोग में इसे साधारण एंड्रॉयड स्मार्टफोन से अलग बनाता है। फोन को बेहतर म्यूजिक इंटीग्रेशन के साथ भी पेश किया गया है। इसमें डाॅल्बी आॅडियो के साथ फ्रंट डुअल स्पीकर भी उपलब्ध है जो बेहतर म्यूजिक के लिए जाना जाता है। इसी के साथ फोन में एचटीसी बूमसाउंड इंटीग्रेशन भी देखने को मिलेगा।
 
फोटोग्राफी के लिए एचटीसी डिजायर 728जी डुअल सिम में 13MP रीयर और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस बजट में एचटीसी डिजायर 728जी डुअल सिम बेहतर कहा जा सकता है लेकिन इस रेंज में फोन को मोटोरोला मोटो एक्स प्ले और सैमसंग गैलेक्सी ई7 जैसे फोन से कड़ी टक्कर है।
 

Latest News