सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन की तस्वीर अाई सामने !

  • सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन की तस्वीर अाई सामने !
You Are HereMobiles
Monday, June 18, 2018-5:17 PM

जालंधर- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन की Project V नाम से एक तस्वीर सामने अाई है। टिप्सटर द्वारा लीक की गई तस्वीर को सबसे पहले स्लैशलीक ने देखा है। सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन को Samsung 'Project V' कोडनाम के साथ देखा गया है। लेकिन इसे रद कर दिया गया है। सैमसंग का हैंडसेट ज़ेडटीई एक्सन एम जैसा लग रहा है, जो ड्यूल स्क्रीन डिज़ाइन के साथ आया है। इसके अलावा फोन का डिज़ाइन कुछ हद तक Galaxy S6 व the Galaxy Note 5 जैसा भी लग रहा है।

 

 

तस्वीर से मिली जानकारी

मिली तस्वीर से पता चल रहा है कि प्रोजेक्ट वी हैंडसेट का प्रमुख बेस फ्लिप-आउट स्क्रीन से मोटा है। फ्लेक्सिबल डिस्प्ले, जिसे 'फोल्डेबल फोन' कहा जा रहा है इसमें सैमसंग ने क्लेमशेल डिज़ाइन दिया है। दो अलग डिस्प्ले हैं। फ्लिप ओपन करने पर इसमें दो अलग होम पेज दिखाई देते हैं। हैंडसेट हिंज के ज़रिए जुड़े दिख रहे हैं।

 

PunjabKesari

 

मॉडल नंबर

इसके अलावा फोल्डेबल फोन को प्रोजेक्ट वी और SM-G929F मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। जिससे माना जा रहा है कि नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज और गैलेक्सी एस7 सीरीज का हो सकता है।

 

PunjabKesari

 

अापको बता दें कि पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सैमसंग अपना फोल्डेबल फोन एमडब्ल्यूसी 2019 में उतारेगी, जो बार्सलोना में आयोजित होना है। साथ ही हैंडसेट की कीमत तकरीबन 1,25,000 रुपए तक जाने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।


Latest News