बेहतरीन फीचर्स के साथ वीवो ने लांच किए आईफोन 6 जैसे दिखने वाले स्मार्टफोन्स

  • बेहतरीन फीचर्स के साथ वीवो ने लांच किए आईफोन 6 जैसे दिखने वाले स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Friday, April 1, 2016-10:10 AM

जांलधर : वीवो ने 2 नए स्मार्टफोन्स वीवो एक्स6एस और वीवो एक्स6एस प्लस को लांच किया है। फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोन्स को चाइना में लांच किया गया है। पिछले साल दिसम्बर में लांच हुए प्री-डिसेसर्स की तरह वीवो एक्स6एस और वीवो एक्स6एस प्लस में लगभग एक जैसे ही फीचर्स हैं।

प्री-डिसेसर्स की तरह वीवो एक्स6एस और एक्स6एस प्लस म्यूजिक फोकस स्मार्टफोन है जो डीएसी और सिगनल प्रोसैसरों के साथ आएंगे। यह स्मार्टफोन दिखने में आईफोन 6 की तरह है। फिलहाल वीवो ने इन स्मार्टफोन्स की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

वीवो एक्स6एस और एक्स6एस प्लस में अंतर -
वीवो एक्स6एस में AKM4375 32-bit DAC और वीवो एक्स6एस प्लस में यामाहा YSS-205X सिगनल प्रोसैसर के साथ ES9028 DAC लगा है।
वीवो एक्स6एस में 13 मेगापिक्सल का शूटर लगा है और वीवो एक्स6एस प्लस में हाई रेजोल्यूशन 16 मेगापिक्सल कैमरा लगा है। 
एक्स6एस में 2,400 एमएएच की बैटरी लगी है तो एक्स6एस प्लस में 3000 एमएएच की बैटरी लगी है।
वीवो एक्स6एस में 5.2 इंच और एक्स6एस प्लस में 5.7 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।
वीवो एक्स6एस 6.56 एमएम तो वीवो एक्स6एस प्लस 6.85एमएम मोटा है।

इसके अलावा दोनों फोन्स में ये फीचर्स एक जैसे हैं -
एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप, डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाॅय, आॅक्टा-कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 652 एसओसी, 4जीबी रैम, 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, एसडी कार्ड नहीं, पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सैंसर, 4जी कनैक्टिविटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0 के साथ यूएसबी ओटीजी, जीपीएस और एफएम रेडियो आदि जैसे फीचर्स।


Latest News